Sunday, 9 November 2014

हालात तनाव पूर्ण , किंतु नियंत्रण में हैं


तिनके की तरह हम बीच समंदर में हैं |
हालात तनाव पूर्ण , किंतु नियंत्रण में हैं ||

PPT में कर ना पाये तुम कुछ  Decoration  |
क्या खाक करोगे कोई Creative Innovation ||
♫ मैं शायर बदनाम ♫ ,
छोड़ Client का  काम |
दिमाग़  Internal Project की Tension में है |
हालात तनाव पूर्ण , किंतु नियंत्रण में हैं ||

ना जाने जिंदगी कब  कैसे इतनी झुंझारू हो गयी |
तब भी Coding कर रहा हूँ जब Over दारू हो गयी ||
♫ 4 बोतल Vodka ♫  या Rum ,
ना रहा इनमें  कोई दम |
Coding का नशा अब कण कण में है  |
हालात तनाव पूर्ण , किंतु नियंत्रण में हैं ||

हाय रे Boss ने ये क्या गुस्से मे कह दिया |
मेरा किया कराया काम किसी और को दे दिया  ||
♫ जिंदगी कैसी ये पहेली है ♫ , एक Issue आता  Daily है |
Escalation Meeting की मेल आ गयी ,
सारे Manager भी निमंत्रण में है |
हालात तनाव पूर्ण , किंतु नियंत्रण में हैं ||

♫ ये वाली पंक्तियाँ हिन्दी फिल्मों के सदाबहार* गानो से ली गयी हैं |