अभी कुछ दिन पहले मैं newly joined freshers को Java पढ़ाने गया | बच्चे बड़े उत्साहित थे Java को लेके | एक दिन एक मासूम बच्चे ने मुझसे पूछा "सर , हम कभी Round Robin algorithm implement
करेंगे क्या ?"
उस मासूम को मैने सच नहीं बताया | क्या फायदा Training के दूसरे दिन ही college की पढ़ाई पर से विश्वास उठ जाता उसका |
लेकिन मेरे कवि Oriented दिमाग़ में ये ख़याल आया कि College में ऐसा क्या पढ़ा था जो आज office में काम आता है ???? !!!!
आइए डालते हैं एक नज़र इस अध्यन पे जो साबित कर देगा कि ,
College का पढ़ाया कभी काम ना आया | काम जो आई , वो थी School की पढ़ाई |
Maths कैसे काम आती है :-
Freshers से जो technical सवाल पूछे जाते हैं वो Prime Number ,Even Odd Number या बाप बेटे की उम्र के होते हैं जो स्कूल मे पढ़ाया जाता है |
Experienced लोग जब अपना Increament percentage निकालते हैं , वो percentage भी स्कूल में पढ़ाया जाता है |
English कैसे काम आती है :-
भाई हमारे धंधे में Customer हैं सारे फिरंगी | “I”, “We”, “You”, “They” ,
“He” , “She” , “It” के सारे प्रयोग हमको स्कूल में सिखाए जाते हैं | Office में किसी कमजोर को चुप कराना हो तो उसको
अँग्रेज़ी में डाँट दो , वो सही होते हुए भी कुछ नही बोलेगा | इसीलिए कहते हैं कि HR
बनने के लिए अँग्रेज़ी बहुत ज़रूरी है | जो हमने School में सीखी थी |
अब आते हैं main मुद्दे पर- हिन्दी व्याकरण Corporate जगत कैसे काम आती है |
हम सबने हिन्दी व्याकरण में अलंकार पढ़े थे | जब पढ़े थे तब तो प्रयोग
नहीं किए , लेकिन इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको ये यकीन हो जाएगा कि अलंकारों का
प्रयोग करे बिना आप Corporate में तरक्की नहीं पा सकते |
पहला अलंकार होता है अनुप्रास अलंकार |
इसका मतलब है एक ही चीज़ को बार बार दोहराना | ये तब काम आता है
जब आपको किसी ऐसे topic पर session देना हो जिसके बारे में आपको ज़्यादा नहीं पता
| ये appraisal भरने में भी बहुत काम आता है, लोग एक ही बात को घुमा घुमा के लिखते रहते
हैं | Reverse KT देनी हो तो तब भी मैने लोगों को अनुप्रास अलंकार का प्रयोग करते देखा
है, In fact किया भी है | आपको किसी की लंका लगानी हो तो उसकी शिकायत अनुप्रास अलंकार का प्रयोग कर के करें |
दूसरा अलंकार है उपमा अलंकार |
इसका मतलब है किसी छोटी सी वस्तु की किसी बहुत बड़ी चीज़ से तुलना
करना | जैसे – Increament के वक़्त हम अपने दोस्तों से पूछते हैं की भाई कितना Increament
हुआ ?
तो वो दोस्त तुरंत कहता है - "घंटा !!!!!" (वैसे वो कुछ और भी बोल सकता है)
तो यहाँ Increament की तुलना घंटे से की गयी है |
तीसरा है श्लेष अलंकार |
यहाँ एक ही शब्द के दो मतलब होते हैं | Double meaning words. या
Double meaning Sentence.
जैसे - जब boss आपको Office में कहता है कि “Let me know in
case of any Issue”. इसका मतलब ये नहीं है कि वो आपका हर Issue Solve कर देगा , इसका
मतलब है की वो किसी और को ढूंढेगा उस Issue को Solve करने के लिए |
कभी कोई सुंदर सी लड़की आपके पास आकर कहती है कि मेरी थोड़ी सी मदद
कर दो , PLeeeEEZZzz |
उसका मतलब होता है कि पूरा काम ही कर दो |
चौथा अलंकार है अतिश्योक्ति अलंकार \
इस अलंकार
को ध्यान से पढ़ें क्यू कि इसके बिना आप कॉर्पोरेट में कुछ नहीं कर सकते , लिख के ले
लो |
इसका मतलब है किसी बात को बढ़ा चड़ा के बताना | कुछ हुआ भी ना हो
फिर भी आप बोलो की ऐसा हुआ है |
जैसे Increament !! वो 0% ही हुआ हो फिर भी उसको Increament ही बोलते
हैं |
अतिश्योक्ति अलंकार client की status call में काम आता है | काम पूरा ना होने
की स्थिति में बॉस को update mail भेजनी हो तो अतिश्योक्ति अलंकार का प्रयोग करें
| Appraisal meeting में अपनी तारीफ़ करनी हो , उसमे भी हम अतिश्योक्ति अलंकार का प्रयोग
करते हैं | इंटरव्यू देने जाओ तो अतिश्योक्ति अलंकार चाहिए |
और तो और , अगर आप अपनी
कंपनी के Transport department या Food Committee की शिकायत बिना अतिश्योक्ति अलंकार
के करेंगे तो कोई सुनेगा भी नहीं | आपको किसी की लंका लगानी हो तो उसकी शिकायत अनुप्रास अलंकार और अतिश्योक्ति अलंकार का प्रयोग कर के करें |
तो दोस्तों , ये Article किसी Training से कम नही था | किसी किताब
में या google में ये ज्ञान नही मिलेगा कि Corporate जगत में हिन्दी व्याकरण किस किस रूप में इस्तेमाल हो सकती है |
अंत में कविता का सार , कवि का दर्द |
जो College का था पढ़ाया , कभी काम ना आया |
जो पढ़ा था विध्यालय में, काम आता है कार्यालय में |
facebook.com/seniorSoftwareMechanic
Sushant Jain