Ratings
का कुछ ऐसा असर हो गया है ,
मुश्किल
अब
अपना गुजर बसर हो गया है |
Bell Curve बनाने को बकरे वो ढूँढ रहे हैं ,
कितनों
का Allocation अब Buffer हो गया है |
अफवाह क्या फैली उसके Resignation की ,
वॉशरूम
से कैनटीन तक उसका ज़िकर हो गया है |
हर हफ्ते जा रहा है कोई इस्तीफ़ा देकर ,
Office
ना हुआ , Big Boss का घर हो गया है |
Internal tool पे लगा रहा Fresher शुरूवाती सालों में,
Resume में अब क्या लिखें ये गदर हो गया है |
काम अटका हुआ था जो Design Issue की वजह से ,
जुगाड़
से ही सही ,मगर हो गया है |
Manager बने बैठे हैं प्रॉपर्टी डीलर यहाँ ,
भविष्य
उनका तो बेफिकर हो गया है |
Ratings
का कुछ ऐसा असर हो गया है ,
मुश्किल
अब
अपना गुजर बसर हो गया है |