Tuesday, 4 September 2018

Teachers Day special



जीवन की कठिनाईयों में संघर्ष करना सिखाता है
हर कदम पर गुरु विजय पथ दिखलाता है ,
हार भी जाएं हम तो हिम्मत हौसला बढ़ाता है ,
यूँ ही नहीं माँ बाप के बाद स्थान गुरु का आता है

नैतिकता का पाठ पढ़ाता ,अनुशासन हमें सिखाता |
ज्ञान का भण्डार हो कर भी ,गुरूर गुरु में कभी आता
कभी डॉटता कभी मारता , पर बुरा हमारा चाहता है ।।
यूँ ही नहीं माँ बाप के बाद स्थान गुरु का आता है