सोचता हूँ ये
ख़याल मैं अक्सर
,
OFFICE की
LIBRARY
में
घुस कर
॥
क्यों न कोई
काम थोड़ा हट
के किया जाये
।
किसी एक
किताब को ढंग
से पढ़ा जाये
॥
ज्ञान का सागर,
किताबों का मंदिर
, ये LIBRARY ROOM है
।
चलो पढ़ें
कोई TECHNOLOGY जिसका
MARKET में BOOM
है ॥
जिसपे काम न
किया कभी, उसको
पढना लगता है
खले ।
इसी जोश
में हमने उठा
ली "ROOBY ON RAIL" ॥
RAIL उतर
गयी पटरी से
, न हुआ मामला
SET ।
चलो पढ़ते
हैं कल से
VISUAL BASIC DOT
NET ॥
कौन सी
किताब पढनी है,
ये खुद को
समझ होती नहीं
।
दो किताब
से ज्यादा यहाँ
कुछ ISSUE
होती नहीं ॥
एक और
RULE जो लगता
बड़ा FUNNY है
।
कि 14
दिन में किताब
पढ़ के RETURN
करनी है ॥
13 दिन
बाद
याद अता है
कोई BOOK ISSUE कराई
थी ।
भीड़ से
हट के हमको
करनी कुछ पढाई
थी ॥
इंजिनियर तो 4
वर्ष की पढाई
में ,
एक किताब
ख़तम नहीं कर
पते ।
ये LIBRARY
वाले 14 दिन
में
जाने क्या
उम्मीद हैं लगते
||
SAP पढेंगे
, SOAP पढेंगे, पढेंगे
JAVA BEAN ।
NOVEL , MAGAZINE सब
पढेंगे, बनेंगे EINSTEIN ॥
न पढ़ पाया एक भी CHAPTER, इस बात का दुख है ।
लिख रहा हूँ कविता, सामने LIBRARY की BOOK है
॥
बेशरम हो के देख रहा हूँ उस किताब को, बार बार मुड़ कर ।
सोचता हूँ ये ख़याल मैं अक्सर, ऑफिस की LIBRARY
में घुस कर ॥
Sushant Jain
Blog - iSushantJain.blogspot.in
Twitter - @digitallyyour