Thursday, 3 October 2013

मेंगो मैन की मेंगो कहानी


मेंगो मैन की मेंगो कहानी

कुर्सी हथियाने या कुर्सी बचाने में लगी रहती है सरकार यहाँ  
चुनावों के बाद तो दिखता नहीं कोई ख़ास सुधार यहाँ ।।

किसी को एक मारो चांटा , वो बदले में दस देगा
किसी को एक दो गाली ,  वो बदले में दस देगा ।।
सब ब्याज समेत वापस मिल जाता है , मिलता नहीं बस उधार यहाँ
चुनावों के बाद तो दिखता नहीं कोई ख़ास सुधार यहाँ ।।

बारिश हो तो सूखे की मार से सब्जी का दाम बढ़ गया ।
बारिश हो तो बाड़ की मार से सब्जी का दाम बढ़ गया ।।
आम आदमी की सैलरी का ही होता नहीं उद्धार यहाँ ।
चुनावों के बाद तो दिखता नहीं कोई ख़ास सुधार यहाँ ।।

सौ नीम्बू की शक्ति है VIM BAR में, नीम्बू पानी में नीम्बू नहीं है मगर ।
LPG Cylinder रखलो बेटी के दहेज़ के लिए, पेट भरो खा के ब्रेड बटर ।।
रातों रात कीमतें बढ़ जाती हैं , होती नहीं शुभ प्रभात यहाँ ।
चुनावों के बाद तो दिखता नहीं कोई ख़ास सुधार यहाँ ।।

कुर्सी हथियाने या कुर्सी बचाने में लगी रहती है सरकार यहाँ  
चुनावों के बाद तो दिखता नहीं कोई ख़ास सुधार यहाँ ।।


© Sushant Jain
isushantjain.blogspot.in
Twitter - @digitallyyour

No comments:

Post a Comment