IT कह रही है ऐ coder तुझे पुकार के,
रुक जाना नहीं तू कहीं हार के |
क्यूँ tension लेता है तू folder structure
की ,
खुद बन जाएँगे folder BIN के और WAR के ||
Code को cover करना हो तो Eclima डलवा लो ,
नही बन रही build तो दूसरा schema डलवा लो ||
Weekend की रातें अब office मे कट के रहेगी ,
Build को फटना होगा तो वो फट के रहेगी ||
Office मे ही बीतेंगे तेरे दिन त्योहार के ,
IT कह रही है ऐ coder तुझे पुकार के, |
गये वो खुशी के दिन शुक्रवार के , रुक जाना नही तू कहीं हार के |
लाख design कर के तुम code कर लो ,
जो JAR है missing , वो download कर लो |
नयी पुरानी JAR में तुम्हें कुछ अंतर नहीं मिलेगा ,
Required JAR का कभी correct version नहीं मिलेगा ||
ये सरे आम मेरा दावा है ,
अगर profile तेरी Java है ,
तो issues आते रहेंगे missing JAR के |
IT कह रही है ऐ coder तुझे पुकार के,
Time sheet में भरने पड़ें task शनिवार रविवार
के
| रुक जाना नहीं तू कहीं हार के |
Sushant Jain
Blog - iSushantJain.blogspot.in
Twitter - @digitallyyour