Dollar का sign देखूँ पर्स के हर नोट पे ,
मोहर क्यूँ नहीं लगवा देते मेरे पासपोर्ट पे ||
करता हूँ अब Shopping सिर्फ़ Heavy Discount में ,
Salary ने दम तोड़ दिया है Salary Account में ||
कैसे Coder की जिंदगी इतनी झुंझारू हो जाती है ,
तब भी Coding कर लेता है जब Over दारू हो जाती है ||
पत्थर पिघले , Glaciar पिघले , कब पिघल रहे हो तुम ,
हर कोई पूछता है मुझसे "कब उड़ रहे हो तुम"
बुकिंग करवा दो Visa Interview Slot पे ,
मोहर क्यूँ नहीं लगवा देते मेरे पासपोर्ट पे ||
Dollar में कमाऊं , Salary Hike हो जाए ,
Terminal 3 से Status डालूं , 100 Like हो जाए ||
वो कहते हैं ,
इतनी ग़लतियाँ करेगा तो ऑनसाइट पे क्या करेगा |
मैने कहा - Developer ग़लती नहीं करेगा तो Tester क्या करेगा ||
Visa apply का mail आ गया , हर कोई निमंत्रण में हैं,
हालात तनाव पूर्णा किंतु नियंत्रण में हैं ||
कब तक काम करूँगा मशीन लेके Remote पे ,
मोहर क्यूँ नहीं लगवा देते मेरे पासपोर्ट पे ||
ना जाने किन कर्मों की सज़ा पा रहा हूँ ,
Onsite return दोस्तों कि chocolate खा रहा हूँ ||
Threshold पार हो गया जब मेरा Frustration ,
और जैसे ही डाला Frustration में Resignation||
Company
की Progress का मैं Source बन गया ,
अचानक Project का important resource बन गया ||
Notice period में मेरा नाम कुछ इस तरह notice हो रहा है ,
मिल गया Visa, Award के लिए भी Shortlist हो रहा है ||
Finally
घड़ी ख़तम हुईं इंतज़ार की ,
Flight confirm है अगले शुक्रवार की ||
अगला status डालूँगा Atlanta के Airport पे |
मोहर लग चुकी है अब मेरे पासपोर्ट पे ||
https://www.facebook.com/SeniorSoftwareMechanic
https://twitter.com/softwareMekenic
https://www.facebook.com/SeniorSoftwareMechanic
https://twitter.com/softwareMekenic