Saturday, 5 September 2015

256^3 Shades of Colour


अभी अभी मेरे दिल में ये ख्याल आया है,
रंगों का 256 का क्यूब किसने बनाया  है |

कपड़े का रंग धूप मे जो फेड होता है ,
R G B  के संगम का कोई शेड होता है |

अगर ना देखे जीवन में आपने इतने रंग ,
मतलब शॉपिंग नहीं की कभी अपनी बीवी संग ||

हर पति का कड़वा अनुभव मैं बतलता हूँ ,
256 का क्यूब , इतने रंग दिखलता हूँ |

बीवी को एक सूट पीस तोहफे में दे दीजिए ,
एक और रविवार उसकी मर्ज़ी का जी लीजिए ||

तेरा जीवन कुछ नहीं, है पत्थर का सिलबट्टा,
ढूँढ उसके साथ सूट की मॅचिंग का दुपट्टा ||

घंटों बैठ मॅचिंग स्टोर में ये संभव हो पाएगा ,
एक ही रंग के 256 शेड का अनुभव हो जाएगा |

पिंक का भी एक शेड होता है बेबी पिंक ,
ब्लू का होता हार्पीक ब्लू, या पेन की ब्लू इंक ||

Compilation Error का लाल ,स्क्रीन पे जो दिखता है ,
R G B  का एक शेड है, बाजार में बहुत बिकता है ||

ना भरे मन तो बीवी को बोलिए ,
मॅचिंग को छोड़ , Contrast में टटोलिए ||

फिर भी कमी लग रही हो रंगो की अगर ,
भटक हर दुकान पे, हर गली, हर डगर ||

कुर्बान कर दीजिए पूरे हफ्ते की दिहाड़ी ,
तोहफे में दीजिए बीवी को एक साड़ी ||

ब्लाउस पेटिकोट की मॅचिंग की खोज जो रुक जाए ,
दुकानदार के धैर्य के सजदे में ये सर झुक जाए ||

इतनी अदायें ना देखी होंगी तुमने बेबी डॉल में,
जितने रंग देख लोगे तुम साड़ी के फॉल में ||

अंत में कवि का दर्द , कविता का सार
256 का क्यूब , इतने रंग जो कुदरत ने बनाए हैं,
असल जीवन में देखने के उपाय मैने बताए हैं ||
इन रंगो के आसानी से अगर दर्शन हो जाते ,
इनके आरक्षण को भी भैया अनशन हो जाते ||


256 का क्यूब का यहाँ मतलब है
256 * 256 * 256

RGB – Red , Green , Blue