मेंगो मैन की मेंगो कहानी
कुर्सी हथियाने या
कुर्सी बचाने में लगी
रहती है सरकार
यहाँ ।
चुनावों के बाद तो दिखता नहीं कोई ख़ास सुधार
यहाँ ।।
किसी को एक
मारो चांटा , वो
बदले में दस
देगा ।
किसी को एक
दो गाली , वो बदले
में दस देगा
।।
सब ब्याज समेत वापस
मिल जाता है
, मिलता नहीं बस
उधार यहाँ ।
चुनावों के बाद
तो दिखता नहीं
कोई ख़ास सुधार
यहाँ ।।
बारिश न हो
तो सूखे की
मार से सब्जी
का दाम बढ़
गया ।
बारिश हो तो
बाड़ की मार
से सब्जी का
दाम बढ़ गया ।।
आम आदमी की सैलरी का ही होता नहीं
उद्धार यहाँ ।
चुनावों के बाद तो दिखता नहीं
कोई ख़ास सुधार यहाँ ।।
सौ नीम्बू की शक्ति है VIM
BAR में, नीम्बू पानी में नीम्बू नहीं है मगर ।
LPG Cylinder रखलो बेटी के दहेज़
के लिए, पेट भरो खा के ब्रेड बटर ।।
रातों रात कीमतें बढ़ जाती हैं
, होती नहीं शुभ प्रभात यहाँ ।
चुनावों के बाद तो दिखता नहीं
कोई ख़ास सुधार यहाँ ।।
कुर्सी हथियाने या
कुर्सी बचाने में लगी
रहती है सरकार
यहाँ ।
चुनावों के बाद तो दिखता नहीं
कोई ख़ास सुधार यहाँ ।।
© Sushant Jain
isushantjain.blogspot.in
Twitter - @digitallyyour