Thursday, 3 October 2013

मेंगो मैन की मेंगो कहानी


मेंगो मैन की मेंगो कहानी

कुर्सी हथियाने या कुर्सी बचाने में लगी रहती है सरकार यहाँ  
चुनावों के बाद तो दिखता नहीं कोई ख़ास सुधार यहाँ ।।

किसी को एक मारो चांटा , वो बदले में दस देगा
किसी को एक दो गाली ,  वो बदले में दस देगा ।।
सब ब्याज समेत वापस मिल जाता है , मिलता नहीं बस उधार यहाँ
चुनावों के बाद तो दिखता नहीं कोई ख़ास सुधार यहाँ ।।

बारिश हो तो सूखे की मार से सब्जी का दाम बढ़ गया ।
बारिश हो तो बाड़ की मार से सब्जी का दाम बढ़ गया ।।
आम आदमी की सैलरी का ही होता नहीं उद्धार यहाँ ।
चुनावों के बाद तो दिखता नहीं कोई ख़ास सुधार यहाँ ।।

सौ नीम्बू की शक्ति है VIM BAR में, नीम्बू पानी में नीम्बू नहीं है मगर ।
LPG Cylinder रखलो बेटी के दहेज़ के लिए, पेट भरो खा के ब्रेड बटर ।।
रातों रात कीमतें बढ़ जाती हैं , होती नहीं शुभ प्रभात यहाँ ।
चुनावों के बाद तो दिखता नहीं कोई ख़ास सुधार यहाँ ।।

कुर्सी हथियाने या कुर्सी बचाने में लगी रहती है सरकार यहाँ  
चुनावों के बाद तो दिखता नहीं कोई ख़ास सुधार यहाँ ।।


© Sushant Jain
isushantjain.blogspot.in
Twitter - @digitallyyour

Tuesday, 10 September 2013

Office Ki Library




सोचता हूँ ये ख़याल मैं अक्सर ,
OFFICE  की  LIBRARY  में घुस  कर

क्यों कोई काम थोड़ा हट के किया जाये
किसी एक किताब को ढंग से पढ़ा जाये

ज्ञान का सागर, किताबों का मंदिर , ये LIBRARY ROOM है
चलो पढ़ें कोई TECHNOLOGY जिसका MARKET में BOOM है

जिसपे काम किया कभी, उसको पढना लगता है खले
इसी जोश में हमने उठा ली "ROOBY ON RAIL"

RAIL उतर गयी पटरी से , हुआ मामला SET
चलो पढ़ते हैं कल से VISUAL BASIC  DOT NET

कौन सी किताब पढनी है, ये खुद को समझ होती नहीं
दो किताब से ज्यादा यहाँ कुछ  ISSUE होती नहीं

एक और RULE जो लगता बड़ा FUNNY है
कि 14 दिन में किताब पढ़ के RETURN करनी है

13 दिन  बाद याद अता है कोई BOOK ISSUE कराई थी
भीड़ से हट के हमको करनी कुछ पढाई थी

इंजिनियर तो 4 वर्ष की पढाई में  ,
एक किताब ख़तम नहीं कर पते
ये  LIBRARY वाले 14 दिन में
जाने क्या उम्मीद हैं लगते ||

SAP पढेंगे , SOAP पढेंगे,  पढेंगे JAVA BEAN 
NOVEL , MAGAZINE सब पढेंगे, बनेंगे EINSTEIN

न पढ़ पाया एक भी CHAPTER, इस बात का दुख है ।
लिख रहा हूँ कविता, सामने LIBRARY की BOOK है ॥
बेशरम हो के देख रहा हूँ उस किताब को,  बार बार मुड़ कर ।
सोचता हूँ ये ख़याल मैं अक्सर, ऑफिस की LIBRARY में घुस कर ॥


Sushant Jain
Blog - iSushantJain.blogspot.in
Twitter - @digitallyyour

Friday, 14 June 2013

जावा Vs आम आदमी

Disclaimer – Please DO NOT use below definitions in any interviews. The owner of this article will not be  responsible of your disqualification / firing from job or any other damage.
Here "Aam Aadmi" does not reffer to any political party name.

Text in BOLD is terminology used in Java Programming.
Text in Normal font in BLACK color is definition of the term in Java language.
Text in Normal font in RED color is the meaning of term in Aam Aadmi Language


-------------------------------------------------------------------------------------
THREAD:
Threads are some time called light weight processes and provide an execution environment.

मंदिरों में भगवान् से कुछ भी मांगने  के लिए लोग धागा रूपी Application पेड़ पे या जाली पे बांध
देते हैं |
-------------------------------------------------------------------------------------
SWITCH :
A switch statement is a type of selection control mechanism used to allow the value of a variable or expression to change the control flow of program execution via a multi way branch.

Switch का use अगर  नौकरी  में  किया  जाये  तो salary  बढ़  जाती है |

-------------------------------------------------------------------------------------OVERLOADING:
Function overloading or method overloading is a feature found in various programming languages such as Ada, C++, C#, D, and Java, that allows creating several methods with the same name which differ from each other in the type of the input and the output of the function. It is simply defined as the ability of one function to perform different tasks.
लिफ्ट  (Elevator) में  जब  जरूरत  से  ज्यादा  लोग  घुस  जायें  तो  वो  OverLoad हो  जाती  है |
बिजली अगर आ रही हो तो "ज्यादा बिजली के उपकरण चलाने पर बिजली के मीटर पर OverLoad होता है" |
बिजली अगर नहीं आ रही हो तो "ज्यादा बिजली के उपकरण चलाने पर Inverter पर OverLoad  होता है" |


------------------------------------------------------------------------------------BREAK :
The statements “break” in Java alter the normal control flow of program statements.
कोई  अच्छी खासी चीज़ अगर दो  भाग  में  हो  जाती है , उसे  “break” होना कहते  हैं.
Break vehicle में भी होते हैं , जो  fail हो  जायें  तो  बहुत कुछ  break हो  सकता है |
फिल्मों में break का मतलब है फिल्मों में काम मिलना , लेकिन नौकरी में break का मतलब है बेरोजगार हो जाना |

-------------------------------------------------------------------------------------
FLUSH :
The flush method flushes the output stream and forces any buffered output bytes to be written out.

इसकी आवाज़ सबसे ज्यादा  तब आती है जब इंसान का पेट खराब हो |

-------------------------------------------------------------------------------------

WIDENING :
Widening is transforming a variable in another with a wider type.
Widening can be done with primitive or reference types.
चौड़ाना  - The meaning of this word may depends on

Geographical Location - रास्ता कितना चौड़ा है
Personal Situation - गर्व से छाती चौड़ी होना (only for male)
Personal Aspiration - मोबाइल की स्क्रीन चौड़ी होनी चाहिए
OR 
Body  की  Position - @#$%^  (A)
-------------------------------------------------------------------------------------

Disclaimer – Please DO NOT use above definitions in any interviews. The owner of this article will not be  responsible of your disqualification / firing from job or any other damage.



© Sushant Jain
digitallyyour@gmail.com
iSushantJain.blogspot.in
Twitter @digitallyyour

Saturday, 13 April 2013

" Support Project की आत्मकथा "



चौबीस घंटे सातों दिन,  चलता रहता  ये  Project |
अच्छे अच्छे इसके  Interview  में हो जाते  Reject  ||
Do you know Unix and Java, Do you know Spring??
क्यों कि ये Project है very Crunch and Challenging ||

Neither any understanding nor any clarity |
फिर भी "We are looking this issue on highest priority" ||
"Any Update" का  Mail देख दिमाग हो जाता Roasted  |
"We are analyzing issue and will keep you posted"  ||

हर  Shift  में रोजाना आती एक ऐसी  Mail  |
Application got stuck due to off instance fail  ||
फिर शुरू होता Escallation, CC में होते  PM  |
हम लिखते हैं, "DEV is Running out of VM" ||

ना देखा कभी Eclipse, ना देखा कोई Code |
करते रहे हम Servers को In The Maintenance Mode ||
न काम आती कोई किताब, ना काम आता Google  |
जब Profile अटक  जाती  है On Lead Approval ||
Status Call  में चिल्लाने का PM को है कीड़ा
कहता है "I handle this issue ,You update in  Jira"

Team coma  में आ जाती है, जुबान पे लग जाता है Pause
जब  User पूछता है "What Was the Root Cause ??"

Issue  किसी  भी Team  का हो,  किसी भी Environment Zone  का |
खेल है सारा Recycle ,Redeploy, ज्यादा से ज्यादा  Clone  का ||

अंत में कवि का दर्द , कविता का सार---

Support  का मूल मंत्र कहता हूँ.... सुन लो विस्तार से |
हर Issue Solve हो जाता है एक Restart  से ||
हर Issue Solve हो जाता है एक Restart  से ||


© Sushant Jain
iSushantJain.blogspot.in
digitallyyour@gmail.com
Twitter @digitallyyour










Wednesday, 3 April 2013

मंत्री जी मुहावजे का एलान करते हैं


क्या हुआ जो हम गुनाहगारों को रोक नहीं सकते |
क्या हुआ जो हम अत्याचारों को रोक नहीं सकते ||
वो हमारे इशारों पर ही तो ये अपराध करते हैं |
हम मरने वाले के परिवार को मुहावजे का एलान करते हैं ||

सत्ता हो किसी की भी , तेरी दुनियाँ बर्बाद है |
तू आम आदमी है, तेरा यही अपराध है ||
सब कुछ हमारी मुट्ठी में है , तेरी क्या चलेगी |
दंगे हम करवाएंगे , कार और दुकान तेरी जलेगी ||
क्या हुआ अगर ये दंगे हम सरे आम करते हैं |
हम गंभीर रूप से घायल पीड़ितों को मुजावजे का एलान करते हैं ||

क्या हुआ जो बीच सड़क पे छेड़छाड़ को रोक नहीं सकते |
क्या हुआ जो अस्मत के खिलवाड़ को रोक नहीं सकते ||
गुनाहगारों को हम पकड़ नहीं सकते |
हथकड़ियां उनके हाथों में जकड़ नहीं सकते ||
अखबार में ही सही, हम महिलाओं का सम्मान करते हैं |
हम शहर में महिला स्पेशल बस चलवाने का एलान करते हैं ||

हम तो कुछ भी एलान कर दें , कौन सा हमारी जेब से जायेगा |
इनकम टैक्स जो भरा है तुमने, वो कब काम आएगा ||
तुम्हारे उन पैसों से ही हम ऐश सुबह शाम करते हैं |
उसने मूरतियाँ बनवा दीं, हम लैपटॉप बांटने का एलान करते हैं ||

© Sushant Jain
digitallyyour@gmail.com
iSushantJain.blogspot.in
Twitter @digitallyyour

Sunday, 24 March 2013

Scooty पे जो वो निकले अपना चेहरा लपेट कर....


Scooty पे जो वो निकले अपना चेहरा लपेट कर  ,
हम तो रह जाते हैं अपनी आशिकी समेट कर ।

उनके चेहरे में कुछ तो बात जरूर है ,
या तो Pimple ज्यादा है या खूबसूरती का गुरूर है ।
Attraction हैं वो शहर की हर सड़कों की ,
क्यों कि वो करती  हैं कंजूसी  कपडों की ।

हाथों में दस्ताने लम्बे लम्बे, पर दुपट्टा सिमटता हुआ होगा ,
तन पे कपड़ा हो न हो, पर चेहरा लिपटा हुआ होगा ।

फिर कोई मनचला सीटी बजा दे तो झूठा गुस्सा दिखती हैं ,
मन में तो खुश होती हैं पर लडकों को जरूर पिटवाती हैं ।

जहां से वो गुजरती हैं , समझती हैं बिजलियाँ खुद को उस डगर की ,
खुद को ऐश्वर्या समझने वालियों, मिस वर्ल्ड हो तुम सिर्फ अपने घर की ।

अनदेखी खूबसूरती के दरिया में उतर जाते हैं हम,
पर्दा हटता है, चेहरा देख कई बार तो डर जाते हैं हम ।

उनके होठों पे लिपस्टिक से ज्यादा रहती अंग्रेजी गालियाँ हैं ,
रोब ऐसे दिखाती हैं जैसे लादेन की सालियाँ हैं ।
.
.
.
माना फैशन है, कल्चर है, पर तुम कुछ तो सब्र करो
किसी की नहीं तो कम से कम आँचल की तो क़द्र करो ।
 

© Sushant Jain
iSushantJain.blogspot.in
Twitter @digitallyyour

Tuesday, 19 March 2013

तुम कुछ इस तरह गए हो हमें छोड़ कर


इस कविता में कवि अपने प्रियजनों से बिछड़ने के दर्द को
सांसारिक वस्तुओं से तुलना करता है ---


तुम कुछ इस तरह गए हो हमें छोड़ कर,

जैसे संसद गयी हो दिल्ली छोड़ कर , जैसे सांभर गया हो इडली छोड़ कर  |
मुर्दा गया हो जनाजा छोड़ कर, नाड़ा गया हो पजामा छोड़ कर |
झाग गया हो साबुन छोड़ कर. चाशनी गयी हो गुलाब जामुन छोड़ कर  |
मद्रासी गया हो डोसा छोड़ कर, आलू गया हो समोसा छोड़ कर |

तुम कुछ इस तरह गए हो हमें छोड़ कर  |

लाइट गयी हो जुगनू छोड़ कर, लैला गयी हो मजनू छोड़ कर |
शराबी गया हो शराब छोड़ कर, डॉक्टर गया हो बीमार छोड़ कर |
पतंगा गया हो आग छोड़ कर , आरिअल गया हो दाग छोड़ कर |
तुम कुछ इस तरह गए हो हमें छोड़ कर ...



© Sushant Jain
digitallyyour@gmail.com
iSushantJain.blogspot.in
Twitter @digitallyyour

Tuesday, 12 March 2013

कल से पढेंगे




नौवीं पास कर हम दसवीं में क्या आ गए |
लोग Board  की तैयारी का सुझाव देने आ गए ||
अप्रैल के बाद मई जून की छुट्टियां जो आयीं  |
भूल गए हम अप्रैल की सारी पढ़ाई  ||

पूरे महीने चढ़ा रहा फिल्मों का जूनून |
देखते हे बीती मई, आ गया जून ||
Holidays homework हम कल से पक्का शुरू करेंगे |
थोड़ा थोड़ा syllabus exam के लिए कल से पढेंगे ||

यही सोचते सोचते जून गुजर गयी |
जुलाई में homework की मार बरस गयी ||
इधर उधर से टाप के हमने होमवर्क पूरा किया |
पर अगस्त तक current Syllabus अधूरा किया ||

सोचा अभी तो सितम्बर ही है, बाद में पढ़ लेंगे |
रात रात भर जाग के किताबें  रगड़ लेंगे ||
अक्टूबर के Term Exam में थोड़ा बहुत पढ़ा |
ऐसा लगा मनो हम पे हिमालय गिर पड़ा ||

नवम्बर में दिवाली आई तो हो गया घर में उजाला |
दिसम्बर में PreBoards आये , निकल गया हमारा दीवाला ||
दसवीं का Syllabus भी भैया कम नहीं होता था |
पर हमारा रजाई से निकलने का मन नहीं होता था ||

जनवरी  में रिलीज़ हो गयी "कहो ना प्यार है" |
टीचर बोले "तुम्हारा PreBoard  का  Result  तैयार है" ||

नीचे से हमारी First Rank  आ गयी |
फरवरी में माधुरी की "पुकार" आ गयी ||

यूं ही फिल्में देखते , गुजर गयी फरवरी  |
मार्च के शुरू होते ही, शुरू हुई गड़बड़ी ||
Question Bank पढ़ पढ़ के हमने परिक्षा निकली |
मार्च के अंत तक सूरत हो गयी कंगाली ||

कवि का दर्द – MORAL OF THE STORY --
कभी न कहना  "कल से पढेंगे", कल का नहीं कोई भरोसा |
कहीं जीवन न बन जाये, बिन आलू का  समोसा ||



© Sushant Jain
digitallyyour@gmail.com
iSushantJain.blogspot.in
Twitter @digitallyyour

Thursday, 7 March 2013

इतने EXCEPTION आएंगे की तू CATCH नहीं कर पाएगी


"इतने EXCEPTION आएंगे की तू  CATCH  नहीं कर पाएगी"

तेरी मेरी जोड़ी दुनियाँ  MATCH  नहीं कर पाएगी ,
इतने EXCEPTION आएंगे की तू  CATCH  नहीं कर पाएगी ।।

तू  CLIENT VISIT सा सुन्दर OFFICE, मैं  CLIENT CALL का  TERROR  हूँ ।
तू  SERVER पे चलता कोड है, मैं JAVA SCRIPT  की  ERROR हूँ ।।

तुम  CONCREAT  CLASS जैसी मैं आधा अधूरा ABSTRACTION हूँ |
तुम APPRECIATION MAIL हो, मैं WEEKEND में ESCALLATION   हूँ ||

मैं  HR  का अनचाहा  PING, तुम  "SWEETS AT MY DESK"  का  MAIL.
तुम  INTEGRATION TEST PASS, मैं  "ALL TEST CASE ARE FAIL".

मैं LOAD RUNNER का OVER LOAD , तू THREAD जैसी LIGHT WEIGHT.
तू RUNNABLE का RUN METHOD, मैं THREAD का METHOD WAIT();

मैं SQL का  DROP COMMAND,  तुम  STORED PROCEDURE जैसी ।
हमारे  CONCATENATION से  SQL QUERRY बनेगी ऐसी ।।
लाख चला लो वो QUERRY ,RECORDS FETCH नहीं कर पाएगी ।
इतने EXCEPTION आएंगे की तू CATCH नहीं कर पाएगी ।।
इतने EXCEPTION  आएंगे की  तू  CATCH  नहीं कर पाएगी ।।


© Sushant Jain
digitallyyour@gmail.com
iSushantJain.blogspot.in
Twitter @digitallyyour

This poem is inspired from "Mushkil hai apna mel priye" by Sunil Jogi Ji.

Sunday, 3 March 2013

हे माननीय पढ़ाई

“हे माननीय पढ़ाई”

हे माननीय पढ़ाई , तुम क्या खा कर हो आई |
रातों की जो नींद उड़ा दे, तुम हो वो अंगड़ाई  ||
जो तुम्हारे पीछे पड़ जायें , उनके चश्में चढ़  जाते हैं ।
जो तुमसे पीछे रह जाएँ वो नज़रों में गिर जाते हैं ।।

Mathematics की वो Differentiation, वो खतरनाक Quadratic Equation.
Radian , Median का वो माया जाल, Father – Son की AGE की वो Situation.
Trigonometry ,Geometry ,Alzebra में, हार अपनी क़ुबूल गया |
Integration Sign बना बना के, अपने नाम का “S” बनाना भूल गया ||

Physics पढ़ने का जैसे तैसे current  मुझमें produce  हुआ ,
पर झटका ऐसा लगा मनो सब कुछ  reduce  हुआ  ।।
Magnetic field में सीधा चलता electron का path, खुद से circular हो जाता है ।
Positive Negative charge पढ़ पढ़ के दिमाग nutral हो जाता है ।।

Chemistry में reactions की समझ ना आयी मुझको काया |
Practical में Test Tube में से सिर्फ धुआँ ही नज़र आया ||
जबरदस्ती तो Chemistry  में इस हद तक हो गयी ,
Atom  को किसी ने देखा नहीं और Proton की खोज हो गयी ।।

नाम भूल जाता हु मैं अपना जब कोई Formula  सामने अता है ।
Facebook पे tag  किया हुआ कोई फोटो मुझे मेरा नाम याद दिलाता है ।।
तुम्हे समझने को कितनी रातें जाग जाग के बिताईं |
हे माननीय पढ़ाई , तुम क्या खा कर हो आई ||


© Sushant Jain
digitallyyour@gmail.com
iSushantJain.blogspot.in
Twitter @digitallyyour